Saturday 26 October 2013

मन्ना डे स्मृति विशेष - मुकेश पहेली #२                                  

प सभी दोस्तों  को मेरा "पंकज मुकेश" का सप्रेम नमस्कार और स्वागत है आप सबका इस मंच पर, नए साप्ताहिक स्तंभ 'मुकेश-पहेली' #२ में।  आज पूरे भारत वर्ष में बहुचर्चित पार्श्वगायक मन्ना डे (प्रबोध चन्द्र डे) के स्वर्गवास की खबर हर किसी की जुबान पर है।  हम सभी को उनके जाने का दुःख है। आज का मुकेश पहेली उन्हीं को सादर सम्मान सहित भावभीनी श्रधांजलि स्वरुप समर्पित है। मुझे उम्मीद है कि इस स्तंभ पर आप सब मन्ना दा के गीतों से मुकेश जी की भी याद ताजा करेंगे। तो चलिए शुरू करते हैं आज की पहेली, मुकेश और मन्ना डे  की यादों के संग।

प्रश्न १. मुकेश और मन्ना डे में सिर्फ एक गायक की ही समानता नहीं थी। फिल्म जगत की एक और विधा दोनों में सामान थी, जिसे दोनों ने एक दूसरे के साथ साझा किया, पहले मन्ना दा ने मुकेश का मार्गदर्शन किया फिर आगे चल कर मुकेश जी ने भी उनका मार्गदर्शन किया। मेरा इशारा फ़िल्मी दुनिया के किस विधा से है ? १  अंक 
प्रश्न २. जब गायकी की दुनिया में दो उस्ताद (मुकेश-मन्ना दा) आमने सामने हो और दोनों में टक्कर नंबर १ या दस में दस नंबर पाने वाले की हो। ऐसे में इस तानाकशी को ख़तम करने और दोनों को बराबर सिद्ध करने के लिए आप कौन सा गाना सुझायेंगे ? १  अंक 
प्रश्न ३. आपको निम्नलिखित शब्दों को जोड़ कर, हर तरह के क्रम (आरोही/अवरोही) में बैठा कर इन दो कलाकारों से सम्बंधित एक गाना बताना है- 
बातें, खिड़की, आजकल, इश्क, नज़रें, आदमी, खड़े, गली, खामोश, आसमान। २ अंक  (बस शर्त इतनी है कि ये सभी शब्द पूरे गीत में समिलित हों, यानि मुखड़े और सभी अंतरे में, कहीं भी)
 प्रश्न ४. अगर मन्ना डे गाते और मुकेश उनकी आवाज़ पर अभिनय करते तो कितना अच्छा होता। हम सब संगीत प्रेमी बड़े अनुराग से इन दो कलाकारों को एक साथ देख और सुन पाते।  मगर ऐसा (दोनों का मेल) हो न सका।  किस गीत की तरफ हमारा इशारा है ? १  अंक    
प्रश्न ५. आपने मुहावरे और लोकोक्तियाँ बहुत पढ़ी और सुनी होगी, मगर मुकेश जी ने भी ये मुहावरे/लोकोक्तियाँ खूब कहे हैं और वो भी गाने में। क्या आप एक ऐसा गाना बता सकते हैं जिसमें १ नहीं, २ नहीं, कम से कम ३ मुहावरा या लोकोक्ति को तीन लोगों ने मिल के गाई हो।  २ अंक 
प्रश्न ६. एक गाना, जिसकी धुन शंकर-जयकिशन ने मुकेश जी के लिए राज कपूर की फिल्म के लिए बनायीं थी, मगर 'माशूका' फिल्म निर्माण के दौरान अनुबंधन के कारण मुकेश गा नहीं पाए, शैलेन्द्र जी की कलम से निकली इस गीत को मन्ना दे ने बड़ी बखूबी से गाया है। इस फिल्म से और मुकेश के गाए इक गीत से राज कपूर विदेशों में इतने मशहूर हुवे कि विदेशों में उनकी तुलना प्रधानमंत्री पंडित नेहरु से होने लगी थी। फिल्म समाज के बड़े सेठों और साहूकारों के पोल खोलने वाले एक किरदार पर आधारित थी। क्या आप उस गीत के मुखड़े को बता सकते हैं ? १ अंक 
प्रश्न ७. एक ऐसा गीत जिसमें पुरानी हिट गीतों की धुनों पर मन्ना दा ने अपने सह गायक और सह गायिका के साथ मिलकर खूब नकली गाना गाया और हम सबको इस देश की बढ़ती जनसँख्या पर सोचने का सन्देश दिया। क्या आप इस गीत को बता सकते है? और हाँ उनके सह-गायक और गायिका का नाम भी बताएं। २ अंक 

मित्रों लगता है पिछले सप्ताह पूछे गए सवाल कुछ ज्यादा कठिन हो गए थे, या फिर अभी पहले सप्ताह होने के वजह से हमारे बहुत से दोस्त और मुकेश प्रेमीजन इस सूचना से अनभिज्ञ रह गए।  खैर अभी भी कोई देरी नहीं हुई है, आप सब आज से भी इस पहेली में हिस्सा ले सकते हैं। पिछले सप्ताह शायद सवाल १ या २ में कई सवाल होने से आप सबको कठिनाइयों का सामना करना पड़ा होगा, इसलिए इस सप्ताह से मैं नियमों में थोडा सा बदलाव करते हुवे बताना चाहता हूँ की हर सप्ताह, सवाल केवल १० अंकों के होंगे चाहे सवालों की संख्या कम से कम २ हो या अधिक से अधिक १०।  

जैसा कि अब तक आप समझ ही चुके होंगे इस प्रतियोगिता को, फिर भी अपने सभी नये दोस्तों के लिए बता दूँ , कि इसमें हर सप्ताह हम गायक मुकेश से जुड़े कुछ सवाल पूछेंगे, जिनका जवाब आपको लिख भेजने हैं pankajmukesh@gmail.com ईमेल आइडी पर। हर नए सप्ताह में पिछले सप्ताह के विजेताओं/मुकेश भक्तों का नाम घोषित किये जाएगें और ५० अंकों (सप्ताह) के बाद 'महा-मुकेश भक्त' भी चुना जाएगा। आप सब इस स्तंभ में हिस्सा लेते रहिएगा, चाहे जवाब मालूम हो या न हो, कम से कम कोशिश तो आप ज़रूर कर सकते हैं, और यही एक सच्चे खिलाड़ी और मुकेश भक्त की असली पहचान है। तो आज बस इतना ही, अगले सप्ताह आपसे इसी स्तंभ में दोबारा मुलाक़ात होगी, तब तक के लिए अनुमति दीजिए पंकज मुकेश  को, नमस्कार!  

मुकेश पहेली-१ के सही जवाब -

प्रश्न १.  A-निर्दोष -१९४१,  B-तुम्ही ने मुझको प्रेम सिखाया, C नलिनी जयवंत,  D-मुकेश, E- राज कपूर, F- आग, G- शशि कपूर।

प्रश्न २. 

गीत  … क्या खूब लगती हो बड़ी सुन्दर लगती हो
अभिनेता ....  फिरोज खान
खलनायक ..... डैनी
शूटिंग ....   अफगानिस्तान
संगीतकार  .... कल्याण जी आनंद जी
सहगायिका ......  कंचन

मुकेश पहेली-१ के विजेताओं के प्राप्तांक -

१. प्रकाश गोविन्द , लखनऊ -१० अंक 
२. प्रदीप शर्मा, दिल्ली -१० अंक 
३. कैलाश अग्रवाल, रायपुर ( छत्तीसगढ़ )-३ अंक
महत्वपूर्ण सूचना :-

१. अगर आपको सभी सवालों के जवाब मालूम है, फिर तो बहुत अच्छी बात है, पर सभी जवाब अगर मालूम न भी हों, तो भी आप भाग ले सकते हैं, और जितने भी जवाब आप जानते हों, वो हमें लिख भेज सकते हैं।
२. जवाब भेजने के लिए आपको करना होगा एक ई-मेल pankajmukesh@gmail.com के ईमेल पते पर। 'टिप्पणी' में जवाब कतई न लिखें, वो मान्य नहीं होंगे। और हाँ ! "टिप्पणी' में जवाब लिखने पर अंक काट लिए जायेंगे।  इसलिए प्रतियोगिता की खूबसूरती को बनाये रखने के लिए अपना जवाब टिपण्णी  में कदापि न लिखें।
३. ईमेल के सब्जेक्ट लाइन में "मुकेश पहेली # 1" अवश्य लिखें, और जवाबों के नीचे अपना नाम, आयु, और स्थान ज़रूर लिखें।
४. आपका ईमेल हमें गुरूवार २४ अक्टूबर शाम ५ बजे तक मिल जाने चाहिए।
           ५. प्रस्तुत प्रविष्टि http://pankajmukesh.blogspot.in/ और 
                https://www.facebook.com/groups/singermukesh/ पर भी उपलब्ध है। 
                                                                                                                              प्रस्तुति: पंकज मुकेश 

 

1 comment:

  1. Priy mitron aur pratibhagiyon ! agar aap log chahate hain ki main sabke prapt huwe e-mail jawab bhi mukesh paheli ke sath post karun to wo bhi kar sakta hun, magar phir mera koi role nahin rah jayega, sirf sawal banana aur blog likh ke post karna. Main samajhata hun isasey poore stambh ka saundarya bigad jayega. aap ka kya kahna hai???
    haan itna jaroor pata chal jayega ki Mr X ne kya answer diya, Mr. Y kahan galati kar gaye?? wagairah -2
    Agar janta janardan chahegi to vaisa hi hoga!!!!

    ReplyDelete