मुकेश पहेली-१४
आप के साथ मुकेश ! आलाप के साथ मुकेश !!
मुकेश पहेली" के सभी प्रतियोगियों और पाठकों को पंकज मुकेश का नमस्कार। दोस्तों, मैंने सोचा है कि अगर शनिवार के स्थान पर मुकेश पहेली प्रत्येक रविवार को प्रस्तुत किया जाय तो कैसा रहेगा ? अपने सुझाव हमें बताइयेगा। पिछले कुछ सप्ताह पूर्व हमारे नियमित प्रतिभागी कैलाश अगरवाल जी ने आग्रह किया था, कि मुकेश पहेली में आलाप से सुरु होने वाले मुकेश गीतों की चर्चा की जाए। फिर मैंने सोचा, क्यूँ न हम पहले अपने प्रतियोगियों से ही पूछ लें ? देखते हैं वो अब तक मुकेश के ऐसे कितने गीत सुन चुके हैं जो इस श्रेणी में सटीक बैठते हैं। तो चलिए सुरु करते हैं आज की पहेली, जो आधारित है मुकेश के आलाप से सुरु होने वाले गीतों पर।
एकमात्र प्रश्न- क्या आप ऐसे १० (दस) मुकेश गीतों को लिख भेज सकते हैं ? जो शुरू होते हैं मुकेश के आलाप से। (कुल १० अंक)
मुकेश पहेली-१३ के जवाब
1. रमय्या वस्ता वैय्या ... श्री ४२०
2 . कर्म कहो .. किस्मत कहो .... कर्म
3 . भूल जा भूल जा … साथी
4 . नव प्रभात की मंगल किरणे-जय आंबे माँ
5. नजराना … मेरे पीछे एक दीवाना
मुकेश पहेली-१३ के विजेता
1. रमय्या वस्ता वैय्या ... श्री ४२०
2 . कर्म कहो .. किस्मत कहो .... कर्म १ . प्रकाश गोविन्द, लखनऊ- १० अंक
२ . कैलाश अगरवाल,- १० अंक
दोनों प्रतिभागियों को बहुत-बहुत बधाई
सम्मिलित स्कोर कार्ड
प्रतिभागी पहेली # ११ १ २ १ ३ १ ४ १ ५ १ ६ १ ७ १ ८ १ ९ २ ० कुल
प्रकाश गोविन्द १०
१० १० ३०
कैलाश
अग्रवाल १० ९ १०
२९
पहले सेगमेंट के विजेता-
१. प्रदीप शर्मा जी (प्रथम स्थान-३ अंक),
२. प्रकाश गोविन्द जी (द्वितीय स्थान-२ अंक)
३. कैलाश अगरवाल जी (तृतीय स्थान-१ अंक)।
मित्रों आप सब आज से भी इस पहेली में हिस्सा ले सकते हैं। हर सप्ताह, सवाल केवल १० अंकों के होंगे चाहे सवालों की संख्या कम से कम १ हो या अधिक से अधिक १०। हर दस सप्ताह / दस कड़ियों को "सेगमेंट #" का नाम दिया जायेगा, जिसमें सम्मिलित शीर्ष ३ प्रतिभागियों को हम चुनेंगे। सबसे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को मिलेंगे ३ अंक, दूसरे स्थान वाले को २ अंक और तीसरे स्थान वाले प्रतिभागी को मिलेंगे १ अंक। बाकि के कड़ियाँ मुकेश पहेली ११-२० तक इसी तरह चलते रहेंगे और समाप्ति पर वो सेगमेंट २ में शामिल हो जायेंगे।
https://www.facebook.com/groups/singermukesh/ पर भी उपलब्ध है।
१. प्रदीप शर्मा जी (प्रथम स्थान-३ अंक),
२. प्रकाश गोविन्द जी (द्वितीय स्थान-२ अंक)
३. कैलाश अगरवाल जी (तृतीय स्थान-१ अंक)।
मित्रों आप सब आज से भी इस पहेली में हिस्सा ले सकते हैं। हर सप्ताह, सवाल केवल १० अंकों के होंगे चाहे सवालों की संख्या कम से कम १ हो या अधिक से अधिक १०। हर दस सप्ताह / दस कड़ियों को "सेगमेंट #" का नाम दिया जायेगा, जिसमें सम्मिलित शीर्ष ३ प्रतिभागियों को हम चुनेंगे। सबसे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को मिलेंगे ३ अंक, दूसरे स्थान वाले को २ अंक और तीसरे स्थान वाले प्रतिभागी को मिलेंगे १ अंक। बाकि के कड़ियाँ मुकेश पहेली ११-२० तक इसी तरह चलते रहेंगे और समाप्ति पर वो सेगमेंट २ में शामिल हो जायेंगे।
जैसा कि अब तक आप समझ ही चुके होंगे इस प्रतियोगिता को, फिर भी अपने सभी नये दोस्तों के लिए बता दूँ , कि इसमें हर सप्ताह हम गायक मुकेश से जुड़े कुछ सवाल पूछेंगे, जिनका जवाब आपको लिख भेजने हैं pankajmukesh@gmail.com ईमेल आइडी पर। हर नए सप्ताह में पिछले सप्ताह के विजेताओं/मुकेश भक्तों का नाम घोषित किये जाएगें और ५० अंकों (सप्ताह) के बाद 'महा-मुकेश भक्त' भी चुना जाएगा। आप सब इस स्तंभ में हिस्सा लेते रहिएगा, चाहे जवाब मालूम हो या न हो, कम से कम कोशिश तो आप ज़रूर कर सकते हैं, और यही एक सच्चे खिलाड़ी और मुकेश भक्त की असली पहचान है। तो आज बस इतना ही, अगले सप्ताह आपसे इसी स्तंभ में दोबारा मुलाक़ात होगी, तब तक के लिए अनुमति दीजिए पंकज मुकेश को, नमस्कार!
महत्वपूर्ण सूचना :-
१. अगर आपको सभी सवालों के जवाब मालूम है, फिर तो बहुत अच्छी बात है, पर सभी जवाब अगर मालूम न भी हों, तो भी आप भाग ले सकते हैं, और जितने भी जवाब आप जानते हों, वो हमें लिख भेज सकते हैं।
२. जवाब भेजने के लिए आपको करना होगा एक ई-मेल pankajmukesh@gmail.com के ईमेल पते पर। 'टिप्पणी' में जवाब कतई न लिखें, वो मान्य नहीं होंगे। और हाँ ! "टिप्पणी' में जवाब लिखने पर अंक काट लिए जायेंगे। इसलिए प्रतियोगिता की खूबसूरती को बनाये रखने के लिए अपना जवाब टिपण्णी में कदापि न लिखें।
३. ईमेल के सब्जेक्ट लाइन में "मुकेश पहेली #१४ " अवश्य लिखें, और जवाबों के नीचे अपना नाम, आयु, और स्थान ज़रूर लिखें।
४. आपका ईमेल हमें अगले शुक्रवार शाम ५ बजे तक मिल जाने चाहिए।५. प्रस्तुत प्रविष्टि http://pankajmukesh.blogspot.in/ और
https://www.facebook.com/groups/singermukesh/ पर भी उपलब्ध है।
No comments:
Post a Comment