मुकेश पहेली-१२ गायक नहीं खलनायक है तू !!
मुकेश पहेली-१२
गायक नहीं खलनायक है तू !!
मुकेश पहेली" के सभी प्रतियोगियों और पाठकों को नव वर्ष कि हार्दिक शुभकानायें और पंकज मुकेश का नमस्कार। दोस्तों, आप इस बार की पहेली का शीर्षक देख कर थोड़ा सा आश्चर्य तो जरूर कर रहे होंगे, और साथ में आपका आश्चर्य थोड़ा बढ़ जायेगा जब आप आज के सवालों पर नज़र डालेंगे। तो चलिए सुरु करते हैं आज की पहेली, जो आधारित है मुकेश के गीत और फ़िल्म जगत के खलनायकों पर।
एकमात्र प्रश्न- नीचे हम आपको १० फ़िल्मी खलनायकों के चहरे पेश कर रहे है। आपको ऐसे दस मुकेश गीतों को लिख भेजना है, जो इन खलनायकों पर फिल्माए गए हैं, या इन्होनें अपनीं आवाज़ में मुकेश का कोई गीत, किसी फ़िल्म में पूरा गाया हो। (कुल १० अंक)
मुकेश पहेली-११ के जवाब
1. रणधीर कपूर … ना हो बस में तेरे कुछ भी माना ( एक दिन बिक जायेगा माटी के मोल ) - ( धरम - करम )
tik-3 chalati jaye ghadi-kal aaj aur kal.
2 . आगा …… बने तो बन जाये जमाना दुश्मन ( दूल्हा - दुल्हन )tik-3 chalati jaye ghadi-kal aaj aur kal.
saal mubarak sahab ji, chadh gayi angoor ki beti, do jassos kare mahasoos...(Do jassos)
मुकेश पहेली-९ के विजेता
१ . कैलाश अगरवाल,- १० अंक
२ . प्रकाश गोविन्द, लखनऊ- १० अंक
दोनों प्रतिभागियों को बहुत-बहुत बधाई।
सम्मिलित स्कोर कार्ड
प्रतिभागी पहेली # ११ १ २ १ ३ १ ४ १ ५ १ ६ १ ७ १ ८ १ ९ २ ० कुल
प्रकाश गोविन्द १०
१०
कैलाश अग्रवाल १० १०
पहले सेगमेंट के विजेता-
१. प्रदीप शर्मा जी (प्रथम स्थान-३ अंक),
२. प्रकाश गोविन्द जी (द्वितीय स्थान-२ अंक)
३. कैलाश अगरवाल जी (तृतीय स्थान-१ अंक)।
मित्रों आप सब आज से भी इस पहेली में हिस्सा ले सकते हैं। हर सप्ताह, सवाल केवल १० अंकों के होंगे चाहे सवालों की संख्या कम से कम १ हो या अधिक से अधिक १०। अगले सप्ताह से हम इन दस कड़ियों को "सेगमेंट १" का नाम देने जा रहे है, जिसमें सम्मिलित शीर्ष ३ प्रतिभागियों को चुनेंगे। सबसे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को मिलेंगे ३ अंक, दूसरे स्थान वाले को २ अंक और तीसरे स्थान वाले प्रतिभागी को मिलेंगे १ अंक। बाकि के कड़ियाँ मुकेश पहेली ११-२० तक इसी तरह चलते रहेंगे और समाप्ति पर वो सेगमेंट २ में शामिल हो जायेंगे।
जैसा कि अब तक आप समझ ही चुके होंगे इस प्रतियोगिता को, फिर भी अपने सभी नये दोस्तों के लिए बता दूँ , कि इसमें हर सप्ताह हम गायक मुकेश से जुड़े कुछ सवाल पूछेंगे, जिनका जवाब आपको लिख भेजने हैं pankajmukesh@gmail.com ईमेल आइडी पर। हर नए सप्ताह में पिछले सप्ताह के विजेताओं/मुकेश भक्तों का नाम घोषित किये जाएगें और ५० अंकों (सप्ताह) के बाद 'महा-मुकेश भक्त' भी चुना जाएगा। आप सब इस स्तंभ में हिस्सा लेते रहिएगा, चाहे जवाब मालूम हो या न हो, कम से कम कोशिश तो आप ज़रूर कर सकते हैं, और यही एक सच्चे खिलाड़ी और मुकेश भक्त की असली पहचान है। तो आज बस इतना ही, अगले सप्ताह आपसे इसी स्तंभ में दोबारा मुलाक़ात होगी, तब तक के लिए अनुमति दीजिए पंकज मुकेश को, नमस्कार!
महत्वपूर्ण सूचना :-
१. अगर आपको सभी सवालों के जवाब मालूम है, फिर तो बहुत अच्छी बात है, पर सभी जवाब अगर मालूम न भी हों, तो भी आप भाग ले सकते हैं, और जितने भी जवाब आप जानते हों, वो हमें लिख भेज सकते हैं।
२. जवाब भेजने के लिए आपको करना होगा एक ई-मेल pankajmukesh@gmail.com के ईमेल पते पर। 'टिप्पणी' में जवाब कतई न लिखें, वो मान्य नहीं होंगे। और हाँ ! "टिप्पणी' में जवाब लिखने पर अंक काट लिए जायेंगे। इसलिए प्रतियोगिता की खूबसूरती को बनाये रखने के लिए अपना जवाब टिपण्णी में कदापि न लिखें।
३. ईमेल के सब्जेक्ट लाइन में "मुकेश पहेली # १२ " अवश्य लिखें, और जवाबों के नीचे अपना नाम, आयु, और स्थान ज़रूर लिखें।
४. आपका ईमेल हमें अगले गुरूवार शाम ५ बजे तक मिल जाने चाहिए।५. प्रस्तुत प्रविष्टि http://pankajmukesh.blogspot.in/ और
https://www.facebook.com/groups/singermukesh/ पर भी उपलब्ध है।
No comments:
Post a Comment