मुकेश पहेली-८ सबसे पहले मुकेश
मुकेश पहेली-८
सबसे पहले मुकेश
मुकेश पहेली" के सभी प्रतियोगियों और पाठकों को पंकज मुकेश का नमस्कार। दोस्तों, किसी गाने के प्रमुख अंगों की बात करें तो प्रायः एक गाने में मुखड़ा होता है, फिर कुछ अंतरे होते हैं और अंत में मुखड़ा दोहराते हुवे गाने का समापन होता है। और हाँ गाने की सुरुवात और मध्य में वाद्य संगीत का भी अहम् योगदान होता है, जिसे हम signature tune/प्रील्यूड और इंटरलूड कहते हैं। प्रायः गीत की पहचान पर प्रश्न बनाते है तो ये वाध्य संगीत के अंश बहुत उपयोगी सिध्द होते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि आज मैं ऐसी बातें क्यों कर रहा हूँ ? दोस्तों अगर आप मुकेश जी के गीतों को ध्यान से सुने होंगे तो आप को पता होगा कि ऐसे बहुत से मुकेश-गीत हैं जिनके सुरुवात में कोई संगीत का टुकड़ा नहीं है, गीत मुकेश जी के आवाज़ से ही सुरु होता है। तो चलिए सुरु करते हैं आज की पहेली, जो आधारित है मुकेश जी के ऐसे गीतों पर जो सुरु होते हैं तो मुकेश जी के आवाज़ से ही ।
एकमात्र प्रश्न : आज आपको ऐसे दस मुकेश जी के गाये गीतों को बताने हैं (फ़िल्म के नाम के साथ) जो मुकेश जी के आवाज़ से ही शुरु होते हैं। याद रहे अगर युगल-गीत है तो भी सहगायक या गायिका में सबसे पहली आवाज़ मुकेश जी की होनी चाहिए। उदहारण के लिए -मैंने तेरे लिए ही सात रंग के सपने चुने-आनंद। (कुल १० अंक)
मुकेश पहेली-७ का सही जवाब
प्रश्न १. मुकेश जी का जन्म 22 जुलाई 1923 को रविवार के दिन हुवा था ।
प्रश्न २. मुकेश जी का विवाह गुजराती ब्राह्मण परिवार की लड़की बची बेन से 22 July 1946 को सोमवार के दिन हुवा था, जो मुकेश जी का जन्म दिन भी था। उनका दूसरा नाम सरल त्रिवेदी रायचंद था।
प्रश्न ३. मुकेश जी को उनकी ज़िंदगी में कुल ५ बार हृदय-आघात (हार्ट अटैक) का सामना करना पड़ा।
१ -दिसम्बर १९६४।
२-~ ७ अक्टूबर १९७१, मुम्बई। दिल्ली में २ अक्टूबर १९७१ को पैर में फ्रैक्चर हो जाने के बाद। (सरल मुकेश जी के अनुसार ७ अक्टूबर १९७१ को करवा चौथ था)
३- १३ दिसंबर १९७३, कलकत्ता में मित्र के साले की शादी में।
४- २८ फरवरी १९७५ मरीन ड्राइव, मुम्बई में बेटी रीता के साथ टहलते समय।
५-२७ अगस्त १९७६, डेट्रायट अमेरिका।
मुकेश पहेली-७ के विजेता
१. प्रदीप शर्मा, दिल्ली -९ अंक
२. प्रकाश गोविन्द, लखनऊ- ९ अंक
३. विग्नेश भेड़ा, मुम्बई- ९
४. कैलाश अगरवाल, रायपुर -९
चारो प्रतिभागियों को बहुत
बहुत बधाई !!
सम्मिलित स्कोर कार्ड
प्रतिभागी पहेली # १ २ ३
४ ५ ६ ७ ८ ९ १० कुल
प्रदीप शर्मा
१० १० १० १० १० - ९
५९
प्रकाश गोविन्द १०
- १० १० १० - ९
४९
विग्नेश भेड़ा -
- - - १० ५ ९ २४
कैलाश अग्रवाल ३
- - - ८ - ९
२०
नन्द किशोर बेरवाल -
- - - ९ - -
९
मित्रों आप सब आज से भी
इस पहेली में हिस्सा ले सकते हैं। हर सप्ताह,
सवाल केवल १० अंकों के होंगे चाहे सवालों की संख्या कम से कम १ हो या अधिक
से अधिक १०।
जैसा कि अब तक आप समझ ही चुके होंगे इस प्रतियोगिता को, फिर भी अपने सभी नये दोस्तों के लिए बता दूँ , कि इसमें हर सप्ताह हम गायक मुकेश से जुड़े कुछ सवाल पूछेंगे, जिनका जवाब आपको लिख भेजने हैं pankajmukesh@gmail.com ईमेल आइडी पर। हर नए सप्ताह में पिछले सप्ताह के विजेताओं/मुकेश भक्तों का नाम घोषित किये जाएगें और ५० अंकों (सप्ताह) के बाद 'महा-मुकेश भक्त' भी चुना जाएगा। आप सब इस स्तंभ में हिस्सा लेते रहिएगा, चाहे जवाब मालूम हो या न हो, कम से कम कोशिश तो आप ज़रूर कर सकते हैं, और यही एक सच्चे खिलाड़ी और मुकेश भक्त की असली पहचान है। तो आज बस इतना ही, अगले सप्ताह आपसे इसी स्तंभ में दोबारा मुलाक़ात होगी, तब तक के लिए अनुमति दीजिए पंकज मुकेश को, नमस्कार!
महत्वपूर्ण सूचना :-
१. अगर आपको सभी सवालों के जवाब मालूम है, फिर तो बहुत अच्छी बात है, पर सभी जवाब अगर मालूम न भी हों, तो भी आप भाग ले सकते हैं, और जितने भी जवाब आप जानते हों, वो हमें लिख भेज सकते हैं।
२. जवाब भेजने के लिए आपको करना होगा एक ई-मेल pankajmukesh@gmail.com के ईमेल पते पर। 'टिप्पणी' में जवाब कतई न लिखें, वो मान्य नहीं होंगे। और हाँ ! "टिप्पणी' में जवाब लिखने पर अंक काट लिए जायेंगे। इसलिए प्रतियोगिता की खूबसूरती को बनाये रखने के लिए अपना जवाब टिपण्णी में कदापि न लिखें।
३. ईमेल के सब्जेक्ट लाइन में "मुकेश पहेली # 8 " अवश्य लिखें, और जवाबों के नीचे अपना नाम, आयु, और स्थान ज़रूर लिखें।
४. आपका ईमेल हमें गुरूवार 21 नवम्बर शाम ५ बजे तक मिल जाने चाहिए।५. प्रस्तुत प्रविष्टि http://pankajmukesh.blogspot.in/ और
https://www.facebook.com/groups/singermukesh/ पर भी उपलब्ध है।
No comments:
Post a Comment