मुकेश पहेली-७
आप मुकेश को कितने करीब से जानते हो ?
मुकेश पहेली" के सभी प्रतियोगियों और पाठकों को पंकज मुकेश का नमस्कार। दोस्तों, मुकेश पहेली ६ के जवाबों के इंतज़ार नें मुझे आश्चर्यचकित कर दिया, गुरुवार और शुक्रवार शाम तक किसी ने जवाब नहीं दिया तो मैंने ३घंटे की और मोहलत दे दी, फिर क्या था रात ९ बजे तक एक प्रतिभागी का जवाब आया। सवाल लगता है वाकई कठिन हो गए थे। मगर हमारे पास एक ऐसे मुकेश फैन हैं जिन्होंने सवालों को हल करने का प्रयास किया, बहुत अच्छा खेले मगर सभी सवाल का जवाब तो नहीं दे पाये, हाँ आधे अंक (५) अर्जित करने में सफल जरूर रहे। ये हैं हमारे विग्नेश भेड़ा जी (मुम्बई से) । जिनका मैं तह-ए- दिल धन्यवाद करता हूँ । मुकेश पहेली ५ के लिए मैं बस इतना ही कहना चाहता हूँ अगर "जीना यहाँ और मरना यहाँ" है तो फिर, "चश्मा उतारो, फिर देखो यारो" प्रश्न नया हैं, जवाब पुराना। तो चलिए सुरु करते हैं आज की पहेली, जो आधारित है मुकेश जी के वास्तविक जीवन पर।
प्रश्न १. मुकेश जी का जन्म किस दिन हुवा था ? याद रहे तारीख के साथ-साथ दिन बताना हैं, जैसे- सोमवार / मंगलवार इत्यादि। (२ अंक)
प्रश्न २. मुकेश जी का विवाह किससे हुवा था ? उनकी पत्नी को लोग दो नामों से जानते हैं, आप को दोनों और पूरे नाम बताने हैं। उनके विवाह का दिन और तारीख बता सकते हैं उस दिन के बारे में क्या ख़ास हैं ? (५ अंक)
प्रश्न २. मुकेश जी को कहा जाता है "दिल से गाने वाले गायक"। वाकई ह्रदय से गाते थे और "दिल" शब्द से ज्यादा हिट गाने मुकेश जी कि झोली में गए। ऐसे गायक को लेकिन हृदय-आघात (हार्ट अटैक) कई बार हुवा, जिसके वजह से उनका निधन भी हुवा। आपको बताना है कि मुकेश जी को उनकी ज़िंदगी में कुल कितने बार हृदय-आघात (हार्ट अटैक) का सामना करना पड़ा। अगर आप क्रमवश साल या तारीख का ब्यौरा दे सकते हैं तो आप का नाम काबिल-इ-तारीफ होगा (०.५ +२.५ =३ अंक)
मुकेश पहेली-६ का सही जवाब
प्रश्न १. फ़िल्म नज़राना, "एक वो भी दीवाली थी" जेमिनी गणेशन (अभिनेत्री रेखा के पिता) का मेहमान कलाकार के रूप में सम्मुख होना।
या फिर
फ़िल्म- "मेरा नाम जोकर" गीत- "जीना यहाँ मरना यहाँ" गीत में "जैमिनी सर्कस" का प्रदर्शन। जैमिनी अभिनेत्री रेखा के पिता का नाम।
प्रश्न २. खानदान- राज कपूर। राज कपूर के लिए-फ़िल्म- "मेरा नाम जोकर" गीत- "जीना यहाँ मरना यहाँ" । बेटे ऋषि कपूर के लिए गीत-तीतर के दो आगे तीतर, तीतर के दो पीछे तीतर।
प्रश्न ३. फ़िल्म- "मेरा नाम जोकर" गीत-कहता है जोकर सारा जमाना। इस गीत में फ़िल्म श्री ४२० के दृश्य दुबारा तीव्र गति मुद्रा में प्रस्तुत किये गए हैं। दिए गए विडिओ लिंक में अवधी २.१६ से २.१९ पर देखा जा सकता है। शब्द "राम (भगवान्) और राज (राज कपूर अभिनेता और किरदार का नाम रणबीर राज और राजू )
प्रश्न ४. फ़िल्म- "मेरा नाम जोकर" गीत-कहता है जोकर सारा जमाना। दिए गए विडिओ लिंक में अवधी १.१६ से १ .१७ पर (हिस मास्टर) और १.५१ से १ .५३ तक फिर २.१० से २.१४ अवधी पर (हिस मास्टर वायस -H M V-रेकॉर्ड्स ) देखा जा सकता है ।
http://www.youtube.com/watch?v=3wJoz2j54Hg
विग्नेश भेड़ा, मुम्बई- ५
विग्नेश जी को बहुत
बहुत बधाई !!
सम्मिलित स्कोर कार्ड
https://www.facebook.com/groups/singermukesh/ पर भी उपलब्ध है।
प्रतिभागी पहेली # १ २ ३
४ ५ ६ ७ ८ ९ १० कुल
प्रदीप शर्मा
१० १० १० १० १० -
५०
प्रकाश गोविन्द १०
- १० १० १० -
४०
कैलाश अग्रवाल ३
- - - ८ -
११
विग्नेश भेड़ा -
- - - १० ५ १५
नन्द किशोर बेरवाल -
- - - ९ -
९
मित्रों आप सब आज से भी
इस पहेली में हिस्सा ले सकते हैं। हर सप्ताह,
सवाल केवल १० अंकों के होंगे चाहे सवालों की संख्या कम से कम २ हो या अधिक
से अधिक १०।
जैसा कि अब तक आप समझ ही चुके होंगे इस प्रतियोगिता को, फिर भी अपने सभी नये दोस्तों के लिए बता दूँ , कि इसमें हर सप्ताह हम गायक मुकेश से जुड़े कुछ सवाल पूछेंगे, जिनका जवाब आपको लिख भेजने हैं pankajmukesh@gmail.com ईमेल आइडी पर। हर नए सप्ताह में पिछले सप्ताह के विजेताओं/मुकेश भक्तों का नाम घोषित किये जाएगें और ५० अंकों (सप्ताह) के बाद 'महा-मुकेश भक्त' भी चुना जाएगा। आप सब इस स्तंभ में हिस्सा लेते रहिएगा, चाहे जवाब मालूम हो या न हो, कम से कम कोशिश तो आप ज़रूर कर सकते हैं, और यही एक सच्चे खिलाड़ी और मुकेश भक्त की असली पहचान है। तो आज बस इतना ही, अगले सप्ताह आपसे इसी स्तंभ में दोबारा मुलाक़ात होगी, तब तक के लिए अनुमति दीजिए पंकज मुकेश को, नमस्कार!
महत्वपूर्ण सूचना :-
१. अगर आपको सभी सवालों के जवाब मालूम है, फिर तो बहुत अच्छी बात है, पर सभी जवाब अगर मालूम न भी हों, तो भी आप भाग ले सकते हैं, और जितने भी जवाब आप जानते हों, वो हमें लिख भेज सकते हैं।
२. जवाब भेजने के लिए आपको करना होगा एक ई-मेल pankajmukesh@gmail.com के ईमेल पते पर। 'टिप्पणी' में जवाब कतई न लिखें, वो मान्य नहीं होंगे। और हाँ ! "टिप्पणी' में जवाब लिखने पर अंक काट लिए जायेंगे। इसलिए प्रतियोगिता की खूबसूरती को बनाये रखने के लिए अपना जवाब टिपण्णी में कदापि न लिखें।
३. ईमेल के सब्जेक्ट लाइन में "मुकेश पहेली # ७ " अवश्य लिखें, और जवाबों के नीचे अपना नाम, आयु, और स्थान ज़रूर लिखें।
४. आपका ईमेल हमें गुरूवार ५ दिसंबर शाम ५ बजे तक मिल जाने चाहिए।५. प्रस्तुत प्रविष्टि http://pankajmukesh.blogspot.in/ और
https://www.facebook.com/groups/singermukesh/ पर भी उपलब्ध है।
पंकज जी .... आपके दिए गए प्रश्नो का जवाब देने में तो इस कड़ाके की सर्दी में भी पसीना निकल जा रहा है . हा .. हा .. हा ..
ReplyDeletejo jee tod paseena bahayega, hawa ka aanand wahi le payega!!!!
ReplyDeletemere khayal se aap mein wo dam kham hai, jo is sardi mein bhi garam-joshi se prashnon ka samna kar sakta hai!!!!!
-aabhaar